वुडन सिटी का जर्जर मुख्य मार्ग बनेगा चर्चा का विषय, व्यापारियों ने उठाई मरम्मत की मांग

सहारनपुर। खाता खेड़ी स्थित वुडन सिटी का मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। सड़क पर दो से तीन फीट तक गड्ढे हो चुके हैं, जिससे यहां आने-जाने वाले देश-विदेश के व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव (पश्चिम उत्तर प्रदेश) भूरा मलिक व उनकी पत्नी रानी, पार्षद वार्ड-50 नगर निगम सहारनपुर ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर अवस्थापना निधि से सड़क निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वुडन सिटी एशिया का सबसे बड़ा हब है, जहां लकड़ी नक़्क़ाशी का सामान खरीदने के लिए देश-विदेश से व्यापारी आते हैं। इस जर्जर सड़क के कारण जिले की छवि खराब हो रही है।
भूरा मलिक ने बताया कि वुडन सिटी मेन रोड पर विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शे भी स्वीकृत किए जा चुके हैं। ऐसे में इस सड़क का निर्माण कार्य तत्काल कराया जाना आवश्यक है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि अगर जल्द सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो इससे कारोबार पर भी असर पड़ सकता है।