सहारनपुर

ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण प्रारंभ

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद सहारनपुर में ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य 19 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गया है। इसके तहत घर-घर जाकर नामों का परिवर्धन, संशोधन और विलोपन किया जा रहा है, साथ ही नए मकानों या छूटे हुए परिवारों के नाम भी दर्ज किए जा रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) ने जनपद के सभी अर्ह नागरिकों से अपील की है कि वह अवधि में अपना और अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज कराएं। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी करने वाले नागरिक नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे, बशर्ते वह अन्यथा अनर्ह न हों।

उन्होंने बताया कि यदि 11 सितम्बर 2025 तक बीएलओ गांव में न पहुंचे या किसी प्रकार की शिकायत हो तो संबंधित नागरिक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button