मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मुजफ्फरनगर में शुरू की निःशुल्क सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी

शहरी चौपाल ब्यूरो
मुजफ्फरनगर, । कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उच्चस्तरीय सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सेवाओं के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं होगी। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने गुरुवार को शहर के आनंद हॉस्पिटल में निःशुल्क सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।
इस पहल के तहत प्रत्येक गुरुवार दोपहर 12 बजे से कैंसर मरीजों को मुफ्त प्राथमिक परामर्श और विशेषज्ञ उपचार की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ हॉस्पिटल के सीनियर डायरेक्टर एवं हेड, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग डॉ. नितिन लीखा की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. लीखा ने बताया कि उद्देश्य है कैंसर मरीजों को समय पर सही निदान और उच्च गुणवत्ता वाली सर्जिकल सेवाएं उपलब्ध कराना। अब आसपास के मरीजों को नई दिल्ली बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उन्हें यहीं पर अत्याधुनिक तकनीक से उपचार मिलेगा।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसे मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर करार दिया और कहा कि मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लगातार अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली कैंसर उपचार सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।