नकुड़ में डबल मर्डर अटेम्प्ट : ढाबे पर खाना खा रहे युवकों पर हमला, पैरों में मारी गोली
अंबाला हाईवे पर न्यू महादेव ढाबे की घटना, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर।नकुड़ थाना क्षेत्र के अंबाला हाईवे स्थित न्यू महादेव ढाबे पर बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब थार कार से पहुंचे दो युवकों पर अचानक 5 से 6 बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावर मोटरसाइकिलों पर आए थे और उन्होंने दोनों युवकों की पहले मारपीट की, फिर पैरों में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया।
मुकदमा दर्ज, पुलिस टीम गठित
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी नकुड़ ने जानकारी दी कि वादी की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। साथ ही, कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इलाके में फैली दहशत
ढाबे पर गोलीकांड की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।