जांडखेडा उपकेन्द्र की बिजली चौबीस घंटों से गायब जनजीवन प्रभावित

शहरी चौपाल ब्यूरो
रामपुर मनिहारान, विद्युत वितरण उपखंड रामपुर मनिहारान से जुडे जांडखेडा उपकेन्द्र की बिजली कल देर शाम से गायब है क्षेत्र के दर्शनों गावों का जनजीवन प्रभावित है।क्षेत्र मे कल रात से ही अंधेरा छाया है।लोगों के सामने पीने के पानी की भी समस्या आ रही है।सम्बन्धित अधिकारी नहीं ले रहे हैं संज्ञान।आज शाम के समय रामपुर मनिहारान उपखंड अधिकारी ने फोन पर बताया था कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नही है।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा करोडों रुपए खर्च करके बिजली की नई लाईनें बना दी गयी हैं परन्तु वही पुरानी समस्याएं दोहराई जाती हैं।अजब-गजब देखिये जांडखेडा उपकेन्द्र की बिजली कल देर शाम से गायब है और आज शाम के समय एसडीओ साहब कह रहे थे कि यह मेरी जानकारी मे नही है।क्षेत्र के अब भी हालात ऐसे हैं कि लोग परेशान और चारो तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है।