सहारनपुर

राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने छात्रों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित

मनोहरपुर के बी.जे.एस. मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा बुधवार को बी.जे.एस. मेमोरियल इंटर कॉलेज, मनोहरपुर में छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष निकिता मनुजा ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में नई पीढ़ी की अहम भूमिका है। सभी समुदायों को साथ लेकर चलना और जनहित के कार्य करना ही संगठन का उद्देश्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र फीस की समस्या होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।

निकिता मनुजा ने कहा कि उनका मकसद है कि हर बच्चा पढ़-लिखकर अपने अभिभावकों और जनपद का नाम रोशन करे।

शिक्षकों को भी मिला सम्मान

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा उनकी धर्मपत्नी को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी, महानगर अध्यक्ष समीना, जिला अध्यक्ष गुलफाम, सुनीता सैनी, सुनील, दिव्या, चुनीला, कीर्ति, पूनम देवी, रेशमा, अमरीश त्यागी, सचिन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में संगठन की टीम ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button