लखनऊ
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी-भोलू को दुलारा, पुंज को खिलाया गुड़
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान दिखा पशु-पक्षियों के प्रति मुख्यमंत्री का स्नेह

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में इसका दृश्य एक बार फिर नजर आया। प्रातःकाल मंदिर परिसर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी गोशाला पहुंचे और वहां गोसेवा की।
उन्होंने गायों भवानी और भोलू को दुलारा और पुंज नामक गाय को गुड़ खिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोशाला में मौजूद अन्य गायों को भी स्नेहपूर्वक सहलाया।
मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद मोरों को भी गुड़ खिलाया। उनकी इस आत्मीयता को देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और संतों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का यह स्नेहिल रूप लोगों को भावुक कर गया और सभी ने इसे सनातन संस्कृति में गो और पशु-पक्षियों के महत्व का जीवंत उदाहरण बताया।