सहारनपुर

दीक्षा उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

 

शहरी चौपाल ब्यूरो

सहारनपुर। मां शाकुंम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह से पूर्व दीक्षोत्सव पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव के प्राथमिक विद्यालय के मध्य परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सरस्वती इंटर महाविद्यालय पुवांरका में आयोजित की गई जिससे कि प्रतिभागी बच्चों के अलावा दर्शन दीर्घा के बच्चे भी इससे उत्साहित होकर अगले वर्ष इसमें भाग ले सकें। आज आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा से जुड़े रहना चाहिए और इन खेलों कर आयोजन इसी चीज को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे यह पता चलता है कि हमारे खिलाड़ी कितने उत्साहित है। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में बोरी कूद में प्रथम स्थान पर श्रद्धा प्राथमिक विद्यालय हलालपुर, अविका प्राथमिक विद्यालय पवारका ने दूसरा व पलक प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शटल रन में महकशा प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, श्रद्धा प्राथमिक विद्यालय हलालपुर ने द्वितीय व आसना प्राथमिक विद्यालय पवारका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टापू में राधिका प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने पहला, निहारिका प्राथमिक विद्यालय हलालपुर ने दूसरा व इकरा प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने तीसरा स्थान, खो-खो में प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने द्वितीय,  प्राथमिक विद्यालय पुवांरका ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की प्रतियोगिता के बोरी कूद में हैदर अली प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने पहला, वंश प्राथमिक विद्यालय पवारका ने दूसरा, रितेश प्राथमिक विद्यालय पवारका तीसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो में प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम,  प्राथमिक विद्यालय पुवांरका ने द्वितीय स्थान तथा कंचे में अलहम प्राथमिक विद्यालय उग्राहु पहला, कृष्णा प्राथमिक विद्यालय पुवांरका ने दूसरा व रितेश प्राथमिक विद्यालय पुंवारका ने तीसरा स्थान तथा शटल रन में. सिद्धार्थ प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, ईशान प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने द्वितीय व अकदश प्राथमिक विद्यालय हलालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष डॉ सुशील पुंडीर, सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वी. त्रिवेदी, विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारीसिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, विवेक पुंडीर आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में मनीष कुमार, अंशुल कुमार, लाल धर्मेंद्र प्रताप, अनुज कुमार, साहिल, जॉर्ज वेल, श्रीमती निशु, श्रीमती सरिता प्रजापति, श्रीमती सुमन, शुभम पांचाल, नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button