जनसमस्याओं के समाधान हेतु विधायक आशु मलिक का ग्राम प्रधानों व पार्षदों से सहयोग का आह्वान

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। नगर निगम में शामिल 32 गांवों के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
वह मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों, पार्षदों और जिम्मेदार साथियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में क्षेत्र की तमाम जन समस्याओं पर विस्तारपूर्वक विचार किया गया। जिनमें गांव और कॉलोनियों की जर्जर सड़कों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति की बदहाली, नदी किनारे फैल रही जलजनित बीमारियां, सहारनपुर की मशहूर वुड कार्विंग उद्योग की उपेक्षा, गन्ना भुगतान की समस्या, पीडब्ल्यूडी की सड़कें और सिंचाई विभाग की लापरवाहियां प्रमुख रहीं।
विधायक आशु मलिक ने कहा कि इन मुद्दों को वह विधानसभा में मजबूती से उठा चुके हैं और आगे भी जनता की आवाज बनकर हर स्तर पर उठाते रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही समाजवादी पार्टी सत्ता में न हो, लेकिन जनता की आवाज को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव से यही सीख मिली है कि गरीब और किसान की आवाज सबसे बुलंद होनी चाहिए और आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में उसी समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक ने ग्राम प्रधानों और पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद, महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी, विधायक प्रतिनिधि हैदर सहित सभी ग्राम प्रधान व पार्षद मौजूद रहे।