नवम्बर में दिल्ली में होगा प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान समारोह
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानित

दिल्ली, राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ की ओर से नवम्बर माह में राजधानी दिल्ली के ऑडिटोरियम में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देशभर के सैकड़ों प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी होंगे, जो खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
दिल्ली केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने खेल प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश की टीम को दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह ने की। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं और राष्ट्रीय लोकदल युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।
खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. सुमित और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेयान त्यागी ने बताया कि टीम लगातार गली-गली और मोहल्लों में जाकर युवाओं को खेलों से जोड़ रही है। अक्टूबर से दिसम्बर तक पूरे दिल्ली प्रदेश में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार, प्रभारी विनय प्रधान, दिल्ली प्रदेश महासचिव मनोज चौधरी, दिल्ली पूर्वी प्रभारी अजीत चौधरी, फैसल चौधरी, नितिन त्यागी (मीडिया प्रभारी), अजय कुमार सिंह, थान सिंह, जयप्रकाश सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।