सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ : अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार, तीन चोरी की मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और वाहन चोरी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात मानकमऊ-नकुड़ मार्ग पर पुलिस गश्त के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में दबोच लिए गए। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मनोज पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम हल्लू माजरा थाना भगवानपुर, हरिद्वार के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश मनोज के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, तमंचे की नाल में फंसा हुआ एक कारतूस और दो चोरी की अपाचे मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में उसने बताया कि मोटरसाइकिलें बेचने के लिए वह लुकमान पुत्र ईरफान निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को देने आया था। पुलिस ने मौके से लुकमान को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से थाना देवबंद क्षेत्र से चोरी की गई एक स्प्लेंडर प्लस बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सहारनपुर और हरिद्वार में चोरी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामद मोटरसाइकिलों की पहचान थाना कुतुबशेर क्षेत्र से चोरी की गई अपाचे (UP11AL6702), हरिद्वार से चोरी की गई अपाचे (UP34BE5103) और देवबंद क्षेत्र से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस (UP11AS7852) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पूरी तरह सुरक्षित रही और यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने में अहम साबित होगी।