रामपुर मनिहारन में आरओबी गार्डर लॉन्चिंग के दौरान यातायात डायवर्जन लागू

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रामपुर मनिहारन रेलवे फाटक पर आरओबी गार्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण सहारनपुर-शामली मार्ग पर 10 से 25 सितम्बर के बीच कई दिनों तक रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार 10 और 11 सितम्बर को रात 9 बजकर 10 मिनट से 1 बजकर 10 मिनट तक, 11 और 12 सितम्बर को रात 9 बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 10 मिनट तक, 12 और 13 सितम्बर को रात 9 बजकर 10 मिनट से 2 बजकर 10 मिनट तक, 23 और 24 सितम्बर को रात 9 बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 10 मिनट तक तथा 24 और 25 सितम्बर को रात 9 बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 10 मिनट तक मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान सहारनपुर से नानौता मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा और सहारनपुर से नानौता व शामली की ओर जाने वाले सभी वाहन चुन्हेटी बाईपास से कुम्हारेड़ा बाईपास होते हुए नकुड़ रोड के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर संचालित किए जाएंगे। यातायात पुलिस ने आमजन और परिवहन संचालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित अवधि में वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें। पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी दृष्टि से यह व्यवस्था लागू की जा रही है