सहारनपुर

सीआईएस संवाद 2025: औद्योगिक संगम में 18 सरकारी विभागों से होगी सीधी चर्चा

शहरी चौपाल ब्यूरो

सहारनपुर। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज (सीआईएस) की ओर से आयोजित सीआईएस संवाद 2025 – औद्योगिक संगम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि यह 6 दिवसीय कार्यशाला 15 से 20 सितंबर तक होटल ओएसिस, दिल्ली रोड सहारनपुर में प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।

इस कार्यशाला में 18 सरकारी विभागों के अधिकारी शामिल होकर उद्यमियों से संवाद करेंगे और उद्योग जगत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन देंगे। मुख्य उद्देश्य नए उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया, पंजीकरण व एनओसी, मौजूदा समस्याओं का समाधान और विस्तार की योजना बनाने वाले उद्यमियों को सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहेगा।

कार्यशाला की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी –

15 सितंबर (सोमवार): जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, एआईजी स्टांप, लीड बैंक मैनेजर (पीएनबी एमएसएमई), जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी

16 सितंबर (मंगलवार): सहारनपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम

17 सितंबर (बुधवार): जीएसटी विभाग, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान

18 सितंबर (गुरुवार): श्रम विभाग, सहायक निदेशक कारखाना, ईपीएफओ, ईएसआईसी

19 सितंबर (शुक्रवार): पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल), आरटीओ, यातायात पुलिस विभाग

20 सितंबर (शनिवार): अग्निशमन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण

अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने बताया कि सीआईएस एक पौधे से वृक्ष बन चुका है और संस्था निरंतर साथियों के सहयोग से आगे बढ़ रही है। इस आयोजन से उद्यमियों को अपनी समस्याओं का समाधान पाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी का अवसर मिलेगा।

इस मौके पर संरक्षक अमर गुप्ता, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, महासचिव (का) बलजीत सिंह चावला, चीफ कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता, सचिव रविंद्र कालड़ा, महिला उद्यमी श्रीमती रश्मि टेरेंस, गौरव जैन, कमलेश अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी विश्वजीत पुंडीर, सुनील सुरी, सन्नी नागपाल, गिरीश मित्तल सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

 

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button