नगर निगम की जनसुनवाई में पहुँचीं सात समस्याएँ, दो का हुआ तत्काल निस्तारण

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आज अतिक्रमण, सफाई और स्ट्रीट लाइट से संबंधित कुल सात समस्याएँ सामने आईं। इनमें से दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष पाँच समस्याओं के लिए अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वार्ड 06 वर्धमान कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार तथा वार्ड 60 हयात कॉलोनी निवासी मौ. फुरकान ने नालियों की सफाई को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। इस पर अपर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व सफाईकर्मियों को भेजकर तत्काल सफाई कराते हुए समस्या का समाधान किया।
वार्ड 08 चकदेवली निवासी शाह फैसल ने भी नालियों की सफाई का मुद्दा उठाया। इस पर सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह वार्ड 27 भगवती कॉलोनी निवासी नीरज सिंघल व वार्ड 53 शास्त्री मार्केट रायवाला निवासी सुनील कुमार ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की। अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच. बी. गुरुंग को निरीक्षण कर कार्रवाई करने को कहा।
इसके अलावा वार्ड 21 कपिल विहार निवासी अनमोल और वार्ड 58 कक्कड़ गंज निवासी विनय जैन ने स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर अवर अभियंता प्रकाश को निरीक्षण कर सुधार कराने के निर्देश दिए गए।जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।