सहारनपुर

बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए अफज़ाल खान, उलेमा-ए-कराम को सौंपी 3.42 लाख की राशि

शहरी चौपाल ब्यूरो 

नानौता। नगर के चेयरमैन पति अफज़ाल खान अपनी टीम के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सुन्नी-शिया उलेमा की अपील पर अमल करते हुए जमीअत उलेमा-ए-हिंद इकाई नानौता को 3 लाख 42 हजार 600 रुपये नकद की राशि सौंपी।

मस्जिद ख़दीजा तूल कुबरा के इमाम क़ारी आस मोहम्मद ने बताया कि 11 सितंबर (जुमेरात) को नगर से राहत सामग्री और एकत्रित धनराशि बाढ़ प्रभावितों के लिए रवाना की जाएगी।

अफज़ाल खान ने कहा कि “उलेमा कराम की ताकीद पर हमने और हमारी टीम ने जमीअत उलेमा-ए-हिंद के साथ कदम से कदम मिलाते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए यह राशि सुपुर्द की है।”

इस मौके पर मरकज़ से हाफ़िज़ मसूद, हाफ़िज़ ज़रीफ़, क़ारी आस मोहम्मद, मौलाना तनवीर आलम जाफरी, मौलाना अरशद (ब्लॉक अध्यक्ष जमीअत उलेमा-ए-हिंद), हाफ़िज़ शमशाद, मौलाना सैय्यद असद अली, क़ारी मोहम्मद अली, मौलाना अब्दुल रहमान, डॉ. उसेद मौजूद रहे।

अफज़ाल खान टीम से पूर्व सभासद हाजी अकबर कुरैशी, नसीम सिद्दीकी, सभासद दानिश मलिक, फराज़ सिद्दीकी, अनीस कुरैशी, शमशेर प्रमुख, मुस्तकीम मंसूरी, राशिद खान बरसा सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button