हिमाचल में बाढ़ प्रभावितों को 1500 करोड़ की मदद देंगे पीएम मोदी

शहरी चौपाल ब्यूरो
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विशेष विमान से दोपहर करीब 1:20 बजे गगल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर को एसपीजी और पुलिस ने घेर रखा था तथा थ्री-टायर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
गगल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और बारिश से हुई तबाही की जानकारी ली। उन्हें हालात पर विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दी गई। इसके बाद पीएम मोदी ने कांगड़ा जिले के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
1500 करोड़ की वित्तीय सहायता का एलान
प्रधानमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। साथ ही उन्होंने आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया।
प्रभावितों से मिले, संवेदनाएं प्रकट कीं
पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों से भी बातचीत की और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली।
मंडी आपदा में माता-पिता को खो चुकी एक साल की बच्ची नितिका भी अपने रिश्तेदारों के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रही, जिससे प्रधानमंत्री मिलने पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा हिमाचल के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। केंद्र सरकार की ओर से घोषित वित्तीय सहायता से राज्य में पुनर्वास और राहत कार्यों को गति मिलेगी।