व्हाइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
शिक्षक ज्ञान का स्रोत व बच्चों के चरित्र निर्माण मे सहायक होते हैं-:सहीराम सैनी

शहरी चौपाल ब्यूरो
रामपुर मनिहारान,नगर के दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित व्हाइट वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नन्दपुर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें शिक्षकों ने अपने विचार रखे और बच्चों द्वारा कईं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कंसल ने सभी अध्यापकों के साथ मिल कर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम के आवृति क्रम में विद्यालय के छात्रों ने अपने कक्षा अध्यापकों के साथ मिलकर केक काटा और शिक्षकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सहीराम सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक न केवल ज्ञान का स्रोत होते हैं अपितु बच्चों के चरित्र निर्माण में भी सहायक होते हैं इसलिए यह दिन शिक्षकों के द्वारा समाज के मार्ग दर्शन एवं उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है।प्रधानाचार्य पंकज कंसल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों मे अच्छे संस्कार अनुशासन एवं चरित्र निर्माण मे सहायक होता है।उन्होनें सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं मनोरंजक दृश्यांश ज्ञानवर्धक व प्रमुख आकर्षण रहे।
इस अवसर पर स्वाति जैन,निकिता मिश्रा,जसबीर पंवार,दीक्षा सक्सेना,विभा सैनी,अमित कपिल,रेनू आदि शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी।