मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पत्रकारों की गैलरी पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता, मीडिया को नहीं मिली जगह

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 08 सितंबर को प्रस्तावित सहारनपुर भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा से लेकर व्यवस्थाओं तक का विशेष ध्यान रखा गया। इसी बीच पत्रकारों के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षित की गई मीडिया गैलरी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, पत्रकारों के बैठने के लिए जो स्थान निर्धारित किया गया था, वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाकर कुर्सियां संभाल लीं। इस कारण पत्रकारों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाई। स्थिति यह रही कि मीडिया को कार्यक्रम की कवरेज करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौके पर विधायक राजीव गुंबर ने कई बार मंच से कार्यकर्ताओं से अपील की कि पत्रकारों की गैलरी खाली कर दें, ताकि मीडिया प्रतिनिधि वहां बैठकर अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें। हालांकि अपील के बावजूद किसी ने उनकी बात नहीं मानी।
पत्रकारों ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने मीडिया के लिए जो व्यवस्था की थी, उसका पालन नहीं हो पाया। उन्होंने इस तरह की अव्यवस्था पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और मांग की कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में मीडिया के लिए तय स्थान पर सख्ती से अमल हो।