वैश्य अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की घोषणा, मयंक गर्ग बने उपसभापति

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति की कार्यकारिणी की बैठक महावीर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी की घोषणा की गई और मयंक गर्ग को उपसभापति नियुक्त किए जाने पर उनका स्वागत भी किया गया।
सुनील गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर इस वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों में भजन संध्या, मैराथन दौड़, जादूगर का प्रदर्शन और महिलाओं के लिए विशेष दोपहर कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इस बार महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और उन्होंने भी जयंती के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में मुख्य रूप से दीपक गुप्ता, रामजी सिंगल, पवन गोयल, विपिन गुप्ता, राजीव गुप्ता, कुसुम अग्रवाल, शुभम गोयल, बृजेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, शिवकुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, अमित सिंगल, डीके बंसल, हितेश गर्ग, एके मित्तल, संगीता गोयल, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजीव गोयल, सुरेश अग्रवाल, प्रेमचंद गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, अमित गुप्ता, अनिल अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, नरेश गोयल, सचिन गर्ग, वैभव गुप्ता, संजय सिंघल व सुनील गर्ग आदि मौजूद रहे।