ऑपरेशन सवेरा में तीन तस्कर गिरफ्तार
नई मंडी पुलिस ने पकड़ी 41.48 ग्राम स्मैक कीमत करीब नौ लाख रुपये

शहरी चौपाल ब्यूरो
मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 41.48 ग्राम स्मैक के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है बरामद स्मैक की कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई जा रही है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली है
जानकारी के अनुसार बीती रात रथेड़ी कट के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आयशर एजेंसी के पास खेतों की ओर तीन युवक मादक पदार्थ के साथ खड़े हैं पुलिस ने तत्काल दबिश देकर तीनों को दबोच लिया तलाशी के दौरान उनके कब्जे से स्मैक बरामद हुई
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभिनव उर्फ शुभम पुत्र बालेन्दर निवासी पचैण्डा कलां थाना नई मंडी हिमांशु पुत्र सोमपाल निवासी पचौण्डा कलां थाना नई मंडी और नितिन उर्फ टोनी पुत्र देशवीर सिंह निवासी मोहल्ला गौशाला नदी रोड थाना कोतवाली नगर बताए गए हैं
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्मैक की खरीदफरोख्त करते हैं नितिन ने स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी करता है और यह स्मैक उसने उत्तराखंड के मंगलौर से खरीदी थी पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है