सहारनपुर

फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

एसटीएफ आगरा और थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 2 लाख रुपये समेत भारी मात्रा में दस्तावेज व गाड़ी बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस और एसटीएफ आगरा की संयुक्त टीम ने धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 लाख रुपये नकद, एप्पल कंपनी का लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच चैक बुक, कई फर्जी आईडी, डेबिट कार्ड और एक कार समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, वादिया बबीता पत्नी दिनेश कुमार निवासी आरआई कम्पाउंड, थाना सदर बाजार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि अभियुक्तों ने गिरोह बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर 66 लाख 36 हजार 750 रुपये हड़प लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मेरठ निवासी शक्ति सिंह पुत्र राजकुमार और मजींत गौर पुत्र धवल सिंह को ग्राम छिदवना मोड़ से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे फर्जी कंपनियां खोलकर लोगों को निवेश का झांसा देते और पैसे ठगते थे। उनका नेटवर्क एनसीआर, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में फैला हुआ है।
बरामदगी में 2 लाख रुपये नकद, एक एप्पल लैपटॉप, 5 चैक बुक, 5 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 7 डेबिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, चार मोबाइल फोन (दो सैमसंग, एक एप्पल, एक वनप्लस) और एक नेक्सन कार (नंबर UP15 BZ 7074) शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त शक्ति सिंह के विरुद्ध थाना सदर बाजार में पूर्व में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है ।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button