सहारनपुर

सपा की मासिक बैठक में भाजपा पर हमला, 2027 चुनाव में वोट की चोट से सबक सिखाने का संकल्प

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि भाजपा का वोट चोरी का मामला पूरी तरह उजागर हो चुका है। अब भाजपा दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में हमें जनता को जागरूक कर 2027 के विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाना होगा और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।

अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीत का आधार बूथ स्तर है, इसलिए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा। उन्होंने बताया कि पीडीए के अभियान को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है और समाज का हर वर्ग सपा की नीतियों पर भरोसा कर रहा है, जो पार्टी की जीत का आधार बनेगा।

जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी और जिला उपाध्यक्ष किरण पाल राणा ने कहा कि प्रचंड बहुमत प्राप्त करने के लिए कार्य योजना के साथ कार्य करना आवश्यक है। प्रदेश सचिव रूही अंजुम और जिला उपाध्यक्ष सुरेश गुर्जर ने कहा कि भाजपा का वोट चोरी का मामला जनता के सामने है, लेकिन आज तक भाजपा की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, जो उनकी नाकामी दर्शाता है।

जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी और वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर कार्यकर्ता को पूरी ताकत से जुटना होगा, जिससे प्रदेश में सुशासन की सरकार स्थापित हो सके।

बैठक को चौधरी पदम सिंह, मोहसिन मलिक, अजय पुंडीर, उसामा गाडा, रागिब अली, राजकुमार घटड़ा, काशिफ अल्वी, महजबी खान, अरविंद राणा, हसीन कुरैशी, वीरेंद्र यादव एडवोकेट, राम आशीष यादव, इस्लाम अल्वी, सचिन गुर्जर, फुरकान त्यागी, महेंद्र, राकेश, सतीश कुमार, इमरान मलिक, जिंदा आदि ने संबोधित किया।

बैठक में दिनेश प्रधान, मिनेश प्रधान, फौजी रामपाल, फिरोज अहमद, जिंदी गुर्जर, जीनत, वकील बेगम, सतीश कुमार, चौधरी मुबारक, महेंद्र, सोनू, नावेद राणा, चौधरी असलम, फरजाना, शबाना, परमजीत कौर, वेदपाल पटनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button