नई दिल्ली में जुटेंगे भाजपा सांसद, पीएम मोदी होंगे जीएसटी सुधारों पर सम्मानित

नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में रविवार से संसद भवन परिसर में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू होगी। इस कार्यशाला में सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों के लिए सम्मानित करने की योजना भी बनाई गई है।
सूत्रों के अनुसार, कार्यशाला की योजना जीएसटी सुधारों से पहले ही तैयार की गई थी, लेकिन अब इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं। सांसदों द्वारा नए जीएसटी स्लैब की घोषणा और कर बोझ कम होने पर पीएम को सम्मानित किए जाने की संभावना है। पार्टी का मानना है कि इस कदम से आम जनता को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही आगामी बिहार चुनाव में भाजपा और एनडीए को इसका फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्यशाला में सांसदों के लिए कई सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पार्टी के इतिहास, विकास यात्रा और कार्यकुशलता बढ़ाने पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि 9 सितम्बर को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है।
उधर, 8 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर प्रस्तावित एनडीए सांसदों का रात्रिभोज रद्द कर दिया गया है। पंजाब व अन्य राज्यों में आई भीषण बाढ़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। अब प्रधानमंत्री मोदी प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे और संभवतः दौरे पर भी जाएंगे।