युवक द्वारा इस्लाम धर्म पर अभद्र टिप्पणी, लोगों में रोष
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट : फैय्याज़ अली आब्दी
नानौता। नगर के ग्राम सोना अर्जुनपुर निवासी एक युवक द्वारा इंटरनेट पर वीडियो अपलोड कर इस्लाम धर्म और अल्लाह के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने से नगर व क्षेत्र के मुसलमानों में भारी रोष व्याप्त हो गया।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। तहसील अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती आरिफ मजाहिरी और मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से मिलकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
जमीयत के ब्लाक अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अरशद ने कहा कि समय रहते ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई न की गई तो क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मौलाना मुफ्ती आरिफ मजाहिरी, मौलाना शमशीर कासमी, हाजी आरिफ, हाजी मुकीम, हाजी नफीस, हाजी जिंदा हसन, जाकिर, फैजान, इंतजार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।