इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर सनराइज ने किया शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक दिवस पर 35 शिक्षकों को सम्मानित कर बढ़ाया मान

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुज़फ्फरनगर, 5 सितम्बर।
शिक्षक दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर सनराइज की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए 35 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों ने मंच साझा करते हुए अपनी अभिव्यक्ति दी और बताया कि किस प्रकार वे बच्चों में संस्कार भरते हैं तथा डॉ., इंजीनियर, आईएएस और पीसीएस जैसे उच्च पदों तक पहुंचने की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को सुसंस्कृत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल मौजूद रहीं। क्लब अध्यक्षा श्रीमती दीपा सोनी ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को समाज के लिए अमूल्य बताया।
यह आयोजन तनिष्क डायमंड शोरूम, नई मंडी में किया गया जहां स्टाफ सदस्य नेहा गोयल, अरमान मालिक समेत अन्य का विशेष सहयोग रहा।
सम्मानित शिक्षकों में नामित वर्मा, शिवानी अरोरा, गायत्री गुप्ता, बबली अहलावत, चित्रा शर्मा, सुषमा दीक्षित, सत्यवती वर्मा, प्रीति चौधरी, रचना रावत, प्रतिभा वर्मा, दीपिका शर्मा, अंजलि गर्ग, पूनम जैन, किरण तिवारी, राखी शर्मा, ममता सिंह, पूनम, स्तुति बंसल, उर्मिला पुंडीर, रितु शर्मा, ज्योति और उज्जवल आदि शामिल रहे।