पानी संकट से जूझ रहे लोग, नगर पंचायत से सुधार की मांग

फैय्याज अली आब्दी
नानौता। नगर के बाहरी रोड पर बोरिंग खराब होने से स्थानीय लोग इन दिनों पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। समस्या से परेशान लोगों ने शुक्रवार को आसपा नेता अथर मलिक के नेतृत्व में एकत्र होकर नगर पंचायत से पानी की व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई।
लोगों ने कहा कि पानी जैसी मूलभूत जरूरत में लगातार आ रही दिक्कत से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष पति अफजाल खान ने इस मामले को गंभीर बताते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान कराया जाएगा।
अफजाल खान ने बताया कि बाहरी रोड पर उनके पिछले कार्यकाल में ही बोरिंग कराई गई थी, जिससे लोगों को राहत मिली थी। लेकिन अचानक बोरिंग खराब होने के कारण फिर से समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नगर पंचायत से बजट पारित कराकर नया बोरवेल कराया जाएगा, ताकि लोगों को पानी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके।