शिक्षक दिवस पर 81 गुरुजन सम्मानित, सीएम योगी ने किया स्मार्ट क्लास का लोकार्पण

लखनऊ। राजधानी के लोकभवन सभागार में शुक्रवार को राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के 66 और माध्यमिक शिक्षा के 15 सहित कुल 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 25 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट बांटे और 1236 विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। साथ ही एससीईआरटी की बाल कहानी संग्रह ‘गुल्लक’, ‘बाल वाटिका’ और ‘उद्गम’ पुस्तिका का विमोचन तथा ‘उद्गम’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया।
सीएम ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधनों से जोड़ने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी संबोधित किया। समारोह में प्रदेशभर से आए शिक्षकगण और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।