हम रूसी तेल खरीदना जारी रखेंगे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
जीएसटी सुधारों से टैरिफ का असर कम होगा, राष्ट्रीय हित में लिया जाएगा हर फैसला

नई दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा और यह निर्णय पूरी तरह राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा शुक्रवार को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि चाहे वह रूसी तेल हो या अन्य कोई वस्तु भारत दरों और लॉजिस्टिक्स समेत सभी पहलुओं को देखते हुए ही निर्णय करेगा
सीतारमण ने कहा कि भारत के आयात बिल में कच्चे तेल का योगदान सबसे अधिक है इसलिए देश को जहां से भी बेहतर दर पर तेल मिलेगा वहीं से खरीदारी की जाएगी उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को परोक्ष रूप से वित्तपोषित करने का आरोप लगाते हुए 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चेतावनी दी है कि अमेरिका रूस से व्यापारिक संबंध बनाए रखने वाले देशों पर और कड़े प्रतिबंध लागू कर सकता है इसके बावजूद भारत ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी कानून में किए गए सुधारों से टैरिफ से जुड़ी कई चिंताएं दूर हो जाएंगी उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना कर रहे उद्योगों की मदद के लिए पैकेज लाएगी जिसमें कई तरह के उपाय शामिल होंगे ताकि प्रभावित क्षेत्रों को राहत मिल सके