सहारनपुर

मेला गुघाल विभिन्न संस्कृतियों का संगम : जसवंत सैनी

क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और महापौर ने किया भव्य उद्घाटन, सहारनपुर की पहचान बना मेला गुघाल

शहरी चौपाल ब्यूरो

सहारनपुर श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य द्वार पर फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया भाजपा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सतेंद्र सिंह सिसोदिया संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी और महापौर डॉ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया इस अवसर पर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल, जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि धार्मिक व सामाजिक आयोजनों से समाज में जागरूकता आती है और इन आयोजनों में सबको बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने मेला गुघाल को विभिन्न संस्कृतियों का संगम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प में उत्तर प्रदेश भी बराबर की हिस्सेदारी निभा रहा है

महापौर डॉ अजय कुमार ने कहा कि सहारनपुर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और मेला गुघाल जहां सांस्कृतिक विविधता का परिचय देता है वहीं सहारनपुर के गौरव और अतुल्य भारत की झलक भी प्रस्तुत करता है साहित्यकार डॉ वीरेन्द्र आज़म ने श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की गाथा और मेले के महत्व पर प्रकाश डाला

इस मौके पर नगर आयुक्त शिपू गिरि ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया जबकि मेला चेयरमैन नीरज शर्मा व वाइस चेयरमैन केके बत्रा, अहमद मलिक और नूतन तोमर सहित पार्षदों ने अतिथियों का स्वागत किया संचालन पार्षद ज्योति अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्षदगण और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button