शिक्षकों को सीएम योगी का तोहफा
सभी शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा शिक्षामित्र और अनुदेशकों का बढ़ेगा मानदेय

शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ शिक्षक दिवस पर राजधानी लखनऊ के लोकभवन में शुक्रवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 81 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें 66 परिषदीय और 15 माध्यमिक शिक्षक शामिल रहे
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के लगभग नौ लाख शिक्षकों और उनके परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन भी दिया
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक पांच हजार से अधिक बाल वाटिकाएं शुरू हो चुकी हैं बच्चों को मुख्यमंत्री पोषण योजना से जोड़ा जा रहा है उन्होंने एससीईआरटी को पुस्तकों में भारतीय पात्रों को प्राथमिकता देने की सलाह दी और कहा कि रामायण और महाभारत जैसे महापुरुष बच्चों को जीवन के लिए सबसे बेहतर प्रेरणा दे सकते हैं
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान का नहीं बल्कि शिक्षकों की निष्ठा और योगदान को प्रणाम करने का अवसर है वहीं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 2107 स्कूलों का कायाकल्प किया गया है और शिक्षकों की तैनाती अब पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया से हो रही है
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में शिक्षा व्यवस्था अराजकता की शिकार थी लेकिन अब यूपी की शिक्षा प्रणाली पूरे देश के लिए मॉडल बन चुकी है