2025 की थीम “अगली पीढ़ी के शिक्षार्थियों को प्रेरित करना” के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुढाना में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन में डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रा सानिया ने शिक्षक बनकर सहपाठियों को पढ़ाया, वहीं प्रतिभावान छात्राओं सानिया, सुहाना व सुम्बुल को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। वार्डन रश्मि रानी व शिक्षिकाओं पूनम शर्मा, मोनिका चौधरी और वर्षा रानी को शॉल व पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती कुसुम व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के शिवराज सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद करते हुए उनके शिक्षा, दर्शन और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला गया।