जनपद स्तरीय निवेशकों के हस्ताक्षरित एमओयू की मॉनिटरिंग बैठक आयोजित
इन्वेस्ट यूपी व निवेश सारथी पोर्टल पर प्रोजेक्ट पंजीकरण के दिए निर्देश, यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने में सहारनपुर की अहम भूमिका : मनीष बंसल

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर, । जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निवेशकों के हस्ताक्षरित एमओयू की मॉनिटरिंग बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग डॉ. बनवारी लाल ने किया। उन्होंने फरवरी 2024 में हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के अंतर्गत स्थापित इकाइयों के निवेश एवं उत्पादन की जानकारी दी। साथ ही आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के लिए जनपद में चिन्हित परियोजनाओं और उद्योगों को निवेश सारथी पोर्टल पर पंजीकृत कराने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र संतोष राठौर ने अधिकारियों को इन्वेस्ट यूपी, निवेश सारथी पोर्टल, निवेश मित्र पोर्टल, इंटेंट फाइलिंग, एमओयू साइनिंग, रिपोर्टिंग व शिकायत निवारण की प्रक्रिया पर प्रेजेंटेशन दिया और तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया। बैठक में लंबित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई, जो विभिन्न चरणों में हैं और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी चयन हेतु प्रतीक्षित हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत प्रोजेक्ट्स का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2027 तक उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के संकल्प को साकार किया जा सके। उन्होंने एमएसएमई, औद्योगिक विकास, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फूड प्रोसेसिंग व उद्यान विभाग जैसे क्षेत्रों की परियोजनाओं को निवेश सारथी पोर्टल पर दर्ज कर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 में शामिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्साधिकारी, आरएम औद्योगिक विकास, बेसिक शिक्षा अधिकारी, वन विभाग, विकास प्राधिकरण, पशुपालन, आईटीआई, प्रदूषण, आबकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।