
शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। ईद मिलादुन्नबी पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया गया। गाँव-देहात व आसपास से लोग कारों, स्कूटरों और पैदल चलकर दरगाह बाजे शाह पहुँचे, जहाँ चादर पेश की गई, फातिहा व दुआ की गई और शिरनी तकसीम हुई। ईद मिलादुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष हकीम जमील अहमद कादरी और जनरल सेक्रेटरी डॉ. कामिल कादरी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। इसके बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी रवाना हुआ, जो जनक नगर, घंटाघर, अंबाला रोड, मंडी समिति रोड, आली की चुंगी और इंदिरा चैक से होता हुआ जामिया ओसियां रजंवीया पहुँचा। जलसे की सदारत जनाब सिद्दीकी कुल अमीन अमरोहा ने की तथा सरपरस्ती जनाब सैयद शहगिल अहमद काजमी ने की। मौके पर मदरसे के मोहतमिम हकीम मोहम्मद तारीक साबरी और हकीम सैयद मोहम्मद वासीफुल कादरी ने तकरीर करते हुए पैगम्बर-ए-इस्लाम की पैदाइश और रहमतुल्लाह आलमीन के संदेश पर रोशनी डाली। बाद में कुल शरीफ व दरूदो सलाम पेश कर मुल्क में अमन-ओ-चैन और खुशहाली की दुआ की गई। नमाज-ए-जुमा के बाद लंगर आम देर शाम तक जारी रहा। जगह-जगह जुलूस का फूल-मालाओं और शरबत, फ्रूट व पानी से स्वागत किया गया। मीडिया प्रतिनिधियों ने भी घंटाघर पर जुलूस का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया। इस मौके पर हकीम सैयद जमील अहमद कादरी, हकीम रईस अहमद कादरी, मोहम्मद आसिफ, हकीम मोहम्मद सदीक, शाहबाज साबरी, मुनीर अहमद, हकीम सलीम अहमद खान, जुनैद साबरी, अब्दुल हमीद साबरी, हाफिज इरशाद साबरी, ख्वाजा मुकर्रम अजीम, मास्टर अरमान साबरी, हकीम साजिद मियां नूरी, अली अहमद साबरी, मोहम्मद सलमान खान, इरफान खान, वकील अहमद, जनाब असगर खान, वसी टेंट वाले, मोहम्मद गौस, मेराज मियां, महबूब आलम खान, निसार सिद्दीकी, नौशाद साबरी, सरफराज साबरी, हाफिज मुस्तकीम (ज्वालापुरी), इरफान खान (कैलाशपुरी), ताहिर हसन साबरी, नावेद, मोहम्मद जावेद, सैयद राशिद साबरी, कारी अब्दुल वाहिद साहब, डॉ. जमाल साबरी, मोहम्मद सऊद, मोहम्मद फराज, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद नावेद शेखपुरी, सेक्टर-28 के पार्षद जनाब आसिफ अंसारी व सैयद अनवर अली अनवर साबरी सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।