न्यू मंडी इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा का व्यापार मंडल ने किया सम्मान

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। न्यू मंडी थाने के नव नियुक्त इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा से संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति और व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात हुई। यह मुलाकात इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा के आमंत्रण पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर शलभ गुप्ता और सुनील तायल ने इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया, जबकि जनार्दन विश्वकर्मा, विजय बाटा और विजय प्रताप ने पटका भेंट कर स्वागत किया। व्यापार मंडल की ओर से शलभ गुप्ता और सुनील तायल ने पुलिस प्रशासन को तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन भी दिया।
मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से शलभ गुप्ता, सुनील तायल, जनार्दन विश्वकर्मा, विजय बाटा, संजय गुप्ता, विजय प्रताप, राजेंद्र प्रसाद गर्ग, हिमांशु गोयल, सुरेंद्र मित्तल, अजय अरोड़ा, प्रदीप कुमार, कपिल कुमार एडवोकेट, रोहित सिंघल, विकास अग्रवाल और अविनाश सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।