अग्निवीर भर्ती में ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, आर्मी की फर्जी वर्दी और आईडी बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अग्निवीर भर्ती में युवकों को फिजिकल टेस्ट पास कराने और भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आर्मी की फर्जी वर्दी (जूता, बेल्ट, कैप सहित), एक फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, मोबाइल फोन और बिना नंबर की स्कूटी बरामद की गई है।
वादी अभिषेक पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी पानीमाला, थाना नूरपुर (बिजनौर) ने तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने अग्निवीर भर्ती में पास कराने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर कूटरचित टोकन स्लिप थमा दी। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी सुमित कुमार पुत्र रकम सिंह, निवासी कस्तला शमशेर नगर, थाना इंचौली, जनपद मेरठ (उम्र 31 वर्ष) को 5 सितंबर 2025 को कम्पनी बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कई वर्षों से आर्मी भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी कर रहा है। लखनऊ, रुड़की और आगरा की भर्तियों में भी अभ्यर्थियों से पैसे लेकर फर्जी टोकन स्लिप थमाकर धोखाधड़ी कर चुका है।