सपा ने श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई डॉ. राधाकृष्णन जयंती

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने भारत रत्न, महान दार्शनिक, देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट व समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
नेताओं ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक व दार्शनिक थे, जिन्होंने संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कई पुस्तकें लिखीं। दर्शन शास्त्र में उनके योगदान को देखते हुए ही 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में सपा नेता अनुज कुमार गुर्जर, इमलाक प्रधान, अली अब्बास जैदी, चौधरी योगेन्द्र कुमार, समाजवादी छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष जुनेद आलम सहित अनेक सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।