त्यौहारों की शांति और सौहार्द्र बनाए रखने को हुई पीस कमेटी की बैठक
गणेश चतुर्थी, बारावफात, नवरात्रि व दशहरा को देखते हुए प्रशासन ने कसी कमर

नितिन शर्मा
शहरी चौपाल ब्यूरो
मुजफ्फरनगर, । जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी गणेश चतुर्थी, गणेश मूर्ति विसर्जन, बारावफात, नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों से अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द्र की भावना को बनाए रखें और किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत, सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं का पूर्व में ही निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाए। जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं और संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश या अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी घटना की तुरंत सूचना उच्च अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए त्योहारों को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार राठौर सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी और पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।