सहारनपुर
नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

फैय्याज अली आब्दी
नानौता। सहारनपुर रोड स्थित चंद्रभान पेट्रोल पंप पर बीती 2 सितंबर की मध्यरात्रि बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। अचानक हुई गोलीबारी की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक रविंद्र पुंडीर ने एक नामजद बदमाश के खिलाफ तहरीर देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तफ्तीश कर रहे उपनिरीक्षक करष्णवीर ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गोलीबारी की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।