सहारनपुर

डीएम ने किया खुवासपुर मार्ग व निर्माणाधीन स्पोट्र्स कॉलेज का औचक निरीक्षण

सभी संबंधित विभाग अपने निर्धारित उत्तरदायित्व का करे पालन: जिलाधिकारी जल भराव होने की स्थिति में मेला लगाए जाने के तहत वैकल्पिक क्षेत्र भी करें चिन्हित

शहरी चौपाल ब्यूरो

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बुधवार को गांव शेरूल्लाहपुर जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोट्र्स कॉलेज एवं गांव खुवासपुर में बरसाती नदी के बहाव के दृष्टिगत खुवासपुर हिन्दुवाला मार्ग का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन स्पोटर्स कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कहा कि बने रपटे में कॉलेज में सिल्ट जमा न हो ताकि जलभराव नहीं हो एवं कालिज के संचालन में किसी प्रकार की समस्या न आये। इसके लिए पीडब्लूडी के विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा आवश्यक इस्टीमेट बनाने को कहा। डीएम मनीष बंसल मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर में पहुंचे, जहां उन्होने बरसाती नदी में आये पानी के तहत मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम ने ग्रामीणवासियों से संवाद कर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को जल्द ही समस्या से अवगत होते हुए समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया तथा आवागमन की दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग बनाने को पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा। साथ ही स्थाई समाधान किए जाने हेतु एस्टीमेट बनाकर देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शाकुम्भरी मेले के समय निकलने वाली गंदगी को दिन प्रति दिन निस्तारित करने के निर्देश दिए। मेले में शौचालय की व्यवस्था के तहत मोबाइल टॉयलेट का प्रयोग किए जाने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग को आमजन की सुरक्षा की दृष्टिगत समस्त लाइनों को चेक करने तथा लटकते तारों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए तथा साफ सफाई बनाये रखने को कहा। मनीष बंसल ने पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे पैदल पथ के तहत संबंधित उप जिला अधिकारी को अस्थाई तौर पर हो रहे अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाने के लिए कहा। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह, सीओ बेहट मुनीश चन्द्र, थाने के उप निरीक्षक नितिन कुमार, असगरपुर के ग्राम प्रधान चैधरी मौ. राशिद व महमूदपुर के ग्राम प्रधान चैधरी मौ. हारून के अलावा पीडब्लूडी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button