बरसात ने गिराए दो कच्चे मकान, बुजुर्ग घायल – घरेलू सामान मलबे में दबा

यू
शहरी चौपाल ब्यूरो
गंगोह।बरसात का मौसम ग्रामीण अंचलों में कच्चे मकानों के लिए आफत बनता जा रहा है। बीती रात गांव कुंडाकलां व मछरौली में दो कच्चे मकान अचानक भरभरा कर गिर गए। हादसे में जहां घरेलू सामान मलबे में दबकर खराब हो गया, वहीं मछरौली गांव में एक बुजुर्ग दबकर घायल हो गया।
गांव कुंडाकलां निवासी विकलांग नपला पुत्र रसीद का कच्चा मकान बरसात की वजह से गिर गया। मकान गिरते समय उसके तीनों छोटे बेटे बाहर बैठे थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि मकान का सारा घरेलू सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया।
वहीं, गांव मछरौली में तड़के करीब 4 बजे अचानक मकान की कड़ियां टूट गईं। मकान मालिक फूलसिंह पुत्र जवाहर उस समय घर में सो रहे थे और मलबे में दब गए। ग्रामीणों व परिजनों ने किसी तरह मिट्टी हटाकर उन्हें बाहर निकाला। उनके सिर में चोट आने से वह घायल हो गए।
ग्राम प्रधान उमेश शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है। बारिश के चलते गांव के कच्चे मकान खतरे में हैं, ऐसे में प्रशासन को तत्काल राहत व मुआवजा देना चाहिए।