सहारनपुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएलआरसी एवं डीसीसी की बैठक सम्पन्न

बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण देने में न बरतें ढिलाई : जिलाधिकारी

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर, । कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं जिला सलाहकार समिति (DCC) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने जनपद के कम सीडी रेशियो वाले बैंकों पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि आगामी बैठक में सभी बैंक सीडी रेशियो बढ़ाने की कार्ययोजना के साथ उपस्थित हों।

जिलाधिकारी ने इंडियन बैंक के कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की और आईडीबीआई बैंक द्वारा संतोषजनक काम न करने पर एलडीएम को संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य एवं कृषि विभाग को अधिक से अधिक कृषकों के लिए केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाने को कहा।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण में लापरवाही न बरतें और सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। डीएम ने कहा कि बैंकों द्वारा दिए गए छोटे-छोटे ऋण आमजन की आर्थिक समृद्धि में सहायक हैं, इसलिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए जाएं। साथ ही कृषि अवसंरचना निधि योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए।

बैठक में आरबीआई प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी भी व्यक्त की। इस दौरान एलडीएम कृशानु दास ने आश्वासन दिया कि दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

बैठक में डीडीएम नाबार्ड साद बिन अफरोज, डीसी एनआरएलएम इन्द्रपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग बनवारी लाल सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button