सहारनपुर
नकुड़ में बड़ा हादसा टला, चलते वाहन में लगी आग

शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। नकुड़ थाना क्षेत्र के पिलखनी पुलिया पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया, जब एक चौपाइयां वाहन अचानक आग का गोला बन गया। सहारनपुर की ओर से आ रही गाड़ी में अचानक तेज जलने की गंध उठी और देखते ही देखते आग भड़क उठी।
वाहन चालक अरुण कुमार पुत्र सेठपाल, निवासी सलारपुरा गंगोह ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
गाड़ी का नंबर UP 11 CT 7813 बताया जा रहा है। चालक के अनुसार यह वाहन सहारनपुर की एक प्राइवेट कंपनी के लिए किराना सामान ढोने का कार्य करता है।
घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी, फंदपुरी चौकी प्रभारी अमित सोनी और कस्बा इंचार्ज शिवम चौधरी मौजूद रहे ।