उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार का बड़ा फैसला : आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए तय हुई न्यूनतम पारिश्रमिक दरें

लखनऊ। आउटसोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और कर्मचारियों के न्यूनतम जीवन स्तर को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स से नियुक्त कर्मचारियों की श्रेणियां तय करते हुए न्यूनतम पारिश्रमिक दरों की घोषणा की है। चपरासी और चौकीदार जैसे पदों पर न्यूनतम 20 हजार रुपये, जबकि डॉक्टर व इंजीनियर जैसे पदों पर न्यूनतम 40 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। कुल चार श्रेणियों में विभाजित पदों के लिए 20, 22, 25 और 40 हजार रुपये की न्यूनतम दरें तय की गई हैं।

श्रेणी एक : 40 हजार रुपये

डॉक्टर, सहायक अभियंता (एई), सब डिविजनल इंजीनियर (एसडीओ), लेक्चरर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, एकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और रिसर्च ऑफिसर को 40 हजार रुपये न्यूनतम पारिश्रमिक मिलेगा। इसके लिए संबंधित विषय में उच्च शिक्षा और आवश्यक योग्यता अनिवार्य होगी।

श्रेणी दो : 25 हजार रुपए

सीनियर असिस्टेंट, सीनियर स्टेनोग्राफर, सीनियर एकाउंटेंट, डाटा प्रोसेसिंग ऑफिसर, ट्रांसलेटर, कल्याण अधिकारी, ड्रॉइंग टीचर, पीटीआई टीचर, टीजीटी, ड्राफ्ट्समैन, एक्सरे टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट और सांख्यिकी अधिकारी जैसे पदों पर न्यूनतम 25 हजार रुपये तय किए गए हैं।

श्रेणी तीन : 22 हजार रुपये

जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, टेलीफोन ऑपरेटर, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लाइब्रेरियन, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फिटर, लैब असिस्टेंट, पैरा मेडिकल स्टाफ, सुपरवाइजर, मैनेजर और ड्राइवर को श्रेणी तीन में रखा गया है। इन्हें न्यूनतम 22 हजार रुपये मिलेंगे।

श्रेणी चार : 20 हजार रुपये

सबसे बड़ी श्रेणी में 97 पद शामिल किए गए हैं। इनमें ऑफिस सबऑर्डिनेट, लिफ्ट ऑपरेटर, लैब अटेंडेंट, रिकार्ड असिस्टेंट, अर्दली, अनुसेवक, स्टोर सहायक, नाई, मोची, राजमिस्त्री, मेट, लोहार, बढ़ई, हेल्पर, पेंटर, रोड मेट, चौकीदार, माली, चपरासी, कुक, फायरमैन, स्वीपर, गेटकीपर, पंप ऑपरेटर, वार्ड अटेंडेंट, दफ्तरी, लेबर रूम अटेंडेंट, किचन व मेस हेल्पर समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर न्यूनतम 20 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button