उत्तर प्रदेश

यूपी में लगातार बारिश, कई जिलों में स्कूल बंद

बुंदेलखंड और आगरा मंडल के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, गुरुवार से बारिश की तीव्रता में आएगी कमी

शहरी चौपाल ब्यूरो 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून का प्रसार मध्य भारत की ओर शिफ्ट हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश का दायरा सिमटा रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम कमजोर पड़ा है और इसके असर से 4 सितंबर से यूपी में बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बुंदेलखंड और आगरा मंडल के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और आसपास के इलाके शामिल हैं।

सहारनपुर सहित पश्चिम यूपी में हुई तेज बारिश

मंगलवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश

भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए कई जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

गाजियाबाद: जिलाधिकारी के आदेश पर 3 सितंबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

गौतमबुद्धनगर: डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों (नर्सरी से 12वीं तक) में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है।

बरेली: लगातार तीसरे दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

गुरुवार को नहीं है भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए यूपी में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button