
शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। प्रमुख समाज सेवी शिल्पा कोहली ने अपने जन्म दिन के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए आगामी 20 सितंबर को होने वाले चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर के लिए 30 बोतल टॉनिक और 200 टेबलेट वितरण करने का संकल्प लिया।
नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल आज पीर वाली गली स्थित समाज सेवी शिल्पा कोहली के आवास पर बधाई देने पहुंचे। इस दौरान समाज सेवी शिल्पा कोहली ने आगामी 20 सितंबर को लिटिल एंजेल स्कूल में होने वाले भव्य चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर के लिए 30 बोतल टॉनिक और 200 टेबलेट समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल को सौंपे। संस्था अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने शिल्पा कोहली को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने शिल्पा कोहली के इस पुण्य कार्य की सराहना की।
समाज सेवी शिल्पा कोहली ने समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते है, जो एक अनुकरणीय योगदान है। उन्होंने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने शिल्पा कोहली के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर शैला इरफान, खतीजा तौकीर, गुलशन खान, यासमीन सिद्दीकी, अर्शी खान आदि उपस्थित रहे।