भारी बारिश में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज छड़ी मेले का शुभारंभ

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। ग्राम मानकमऊ स्थित श्री गोगा म्हाड़ी स्थल पर तीन दिवसीय छड़ी मेले का भव्य शुभारंभ मंगलवार को हुआ। पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था पर बारिश भारी नहीं पड़ी। मध्यरात्रि से ही हजारों श्रद्धालु म्हाड़ी स्थल पर पहुंचकर मत्था टेकने व आशीर्वाद लेने लगे।
ढोल-नगाड़ों और भव्य शोभायात्रा के साथ 26 छड़ियां नेजे की अगुवाई में म्हाड़ी स्थल पर पहुंचीं। मार्ग में ग्राम मानकमऊ पहुंचने पर श्री गोगा म्हाड़ी सुधार सभा द्वारा ड्रोन कैमरे से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देर रात तक लगी रहीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेक गुप्ता व श्री गोगा म्हाड़ी सुधार सभा के चैयरमैन अनिल प्रताप सैनी ने पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान महामंत्री विनय सिघंल, राजकुमार सैनी, जंगबहादुर, मुकेश दीक्षित, प्रदीप सैनी, भारत कर्णवाल, विकास हसनपुर, रवि प्रधान समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नगर निगम ने मार्गों में बदलाव किया है, हालांकि भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं कई स्थानों पर लड़खड़ाती दिखीं।
इसी बीच श्री गोगा म्हाड़ी सुधार सभा ने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर असंतोष जताया। सभा के चैयरमैन अनिल प्रताप सैनी ने कहा कि लगातार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उचित व्यवस्थाएं नहीं की गईं। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की आस्था और बाबा जाहरवीर गोगा जी महाराज के आशीर्वाद से मेला सकुशल सम्पन्न होगा।