सहारनपुर
सहारनपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को दिखाई गई हरी झंडी

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। यातायात पुलिस ने एसके फाइनेंस के सहयोग से पुलिस लाइन्स से यातायात जागरूकता पर एक विशेष सीएसआर पहल के तहत एलईडी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन अगले 15 दिनों तक सहारनपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा कर नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन का संदेश देगी।
इस पहल का उद्घाटन एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने सीइओ एसके फाइनेंस अमरप्रीत सिंह बत्रा के साथ किया। मौके पर सीओ ट्रैफिक, प्रभारी यातायात व एसके फाइनेंस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
यातायात पुलिस ने बताया कि सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता अभियानों के जरिए नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर इस एलईडी वैन के माध्यम से संदेश प्रसारित किए जाएंगे। पुलिस का उद्देश्य एक सुरक्षित और अनुशासित यातायात वातावरण बनाना है।