नानौता में बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन
धान, गन्ना और पेड़ नर्सरी डूबी, किसानों को भारी नुकसान

फैय्याज अली आब्दी
नानौता। क्षेत्र में हुई तेज़ बारिश किसानों के लिए आफ़त बनकर आई है। ग्रामीण क्षेत्रों ओलरा, ओलरी और नेनपुर में हुई झमाझम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में जलभराव से किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल चौपट हो गई है। वहीं गन्ने की खड़ी फसल भी पानी में डूबकर खराब हो गई।
किसान शबी हैदर ने बताया कि लगातार हुई तेज़ बरसात से धान की पूरी फसल नष्ट हो चुकी है। खेतों में भरे पानी से यूकेलिप्टस और पॉपलर की पेड़ नर्सरी गिर गई है, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है।
ग्रामीण किसानों का कहना है कि वे पहले से ही खाद-बीज और महंगे डीज़ल की मार झेल रहे थे, अब ऊपर से बरसात ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। हालात यह हैं कि कई किसानों की खेती में लगाया गया कर्ज़ डूबने की कगार पर है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसल क्षति का तत्काल सर्वे कराया जाए और मुआवज़ा दिलाया जाए, ताकि उनकी आने वाली बुवाई बच सके।