सत्ता में हमारी सुनवाई नहीं, बाहरी लोग ले रहे लाभ : भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा

शहरी चौपाल ब्यूरो
सोशल मीडिया पोस्ट से भाजपा खेमे में मचा सियासी तूफान
“पुराने कार्यकर्ताओं की सुध नहीं, बाहरी मौज काट रहे” — राणा
संघ पृष्ठभूमि के नेताओं को सत्ता में किया गया साइडलाइन
देवबंद।भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा की सोशल मीडिया पोस्ट ने देवबंद ही नहीं बल्कि पूरे जिले में राजनीतिक हलचल मचा दी है। राणा ने अपने पोस्ट में पार्टी और संगठन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि “सत्ता में आने के बाद पुराने कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है, जबकि बाहरी लोग संगठन और सत्ता का लाभ उठा रहे हैं।”
राणा ने आरोप लगाया कि समाजवादी सरकार के दौरान दर्ज हुए मुकदमों की वजह से कई पुराने कार्यकर्ताओं का सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली गई। वहीं विपक्षी दलों से आए नेताओं को सत्ता और संगठन में अहम जिम्मेदारियां मिल रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि इन बाहरी नेताओं के पास वाकई वोट बैंक होता तो भाजपा को हार का सामना क्यों करना पड़ता।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता का लाभ लेने वाले ऐसे लोग भाजपा छोड़कर भविष्य में अन्य दलों की शरण ले लेंगे, लेकिन पुराने कार्यकर्ताओं को हमेशा की तरह संघर्ष ही करना पड़ेगा।
समाजवादी सरकार के दौरान दर्ज हुए थे कई मुकदमे
गौरतलब है कि वर्ष 2015-16 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान देवबंद में हुए बवाल के मामलों में गजराज सिंह राणा समेत भाजपा और हिंदू संगठनों के कई नेताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें शशि त्यागी, विकास त्यागी, वीरेंद्र गुर्जर, पंकज त्यागी, स्वर्गीय रामपाल सिंह पुंडीर सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
इनमें से अधिकांश नेता आज भी मुकदमों का बोझ ढो रहे हैं, लेकिन संगठन और सत्ता में उनकी कोई सुनवाई नहीं है। जबकि नए-नए आए नेताओं को सत्ता और संगठन दोनों का भरपूर लाभ मिल रहा है।