अन्तराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में भूकंप का कहर: 800 की मौत, 2500 घायल

पाकिस्तान-भारत तक महसूस हुए झटके, सैकड़ों घर मलबे में तब्दील

शहरी चौपाल ब्यूरो

नई दिल्ली, ।अफगानिस्तान में बीती रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। रिएक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता वाले इस भूकंप ने दक्षिण-पूर्वी इलाके को झकझोर दिया। अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत और करीब 2500 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। सैकड़ों घर धराशायी हो गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जलालाबाद से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन के लगभग 8 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। यह भूकंप रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि 12:47 बजे आया। झटके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और भारत के दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए।

अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमन ने बताया कि मौत और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि प्रभावित इलाके तक पहुंचना बेहद मुश्किल है। राहत एवं बचाव दल लगातार मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में भी आधी रात को अचानक धरती हिलने से लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। हालांकि यहां किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली।

विशेषज्ञों का कहना है कि हिंदूकुश पर्वतीय क्षेत्र में भारतीय और यूरोशियन प्लेटों की टकराहट के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। हाल के दिनों में यह तीसरा बड़ा भूकंप है, जिसने अफगानिस्तान समेत पड़ोसी देशों को हिला दिया।

अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय और राहत एजेंसियों की नजर इस पर है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद और पुनर्वास कैसे मिले।


 

WebAdmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button